युवाओं को सकारात्मक दिशा देना नशा छुड़ाओ केंद्र व रोटरी क्लब का सराहनीय कार्य: एसडीएम सरीन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मेन द्वारा नशा छुड़ाओ केंद्र फतेहगढ़ रोड होशियारपुर के प्रांगण में बॉलीबाल तथा बैडमिंटन टूर्नामैंट रोटेरियन (प्रोजैक्ट चेयरमैन) योगेश चंद्र के अन्थक प्रयासों से करवाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन होशियारपुर ने शिरकत की तथा विशेष तौर पर रोटरी क्लब के प्रधान वरिंदर चोपड़ा, पूर्व प्रधान रजिंदर मोदगिल, पार्षद मीनू सेठी, डा. सतपाल सिंह गोजरा डिप्टी मैडिकल कमिशनर, डा. गुनदीप कौर सिविल अस्पताल व डा. गुरविंदर सिंह जिला नशा रोको सैंटर शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यातिथि अमित सरीन एवं रोटरी अधिकारियों को टीमों के साथ परिचय करवाया गया। इस मौके पर तीन टीमों लाल, नीली व पीली के बीच मैच करवाया गया।

Advertisements

इस मौके पर पीली टीम ने कैप्टन भुपिंदर सिंह की अगुवाई में मैच जीत लिया गया तथा दूसरे नंबर पर नीले रंग की टीम रही। जिसके कप्तान इंद्रजीत सिंह थे। इस मौके पर मुख्यातिथि मेजर अमित सरीन ने विजेताओं खिलाडिय़ों को टॉफियों के साथ सम्मानित करते हुए रोटरी क्लब होशियारपुर मेन तथा नशा छुड़ाओ केंद्र होशियारपुर के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि बहुत की खुशी की बात है कि नौजवान नशा छोड़ खेलों के साथ जुड़ रहे है और जोकि नशा रहित तंदरुस्त पंजाब बनाने में भी मददगार होंगे तथा हमारे नौजवानों को खेलों की तरफ उत्साह मिलेगा। उन्होंने कहा कि नशाी मुक्ति केन्द्र और रोटरी का युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वे प्रेरणास्रोत हैं।

इस अवसर पर रोटेरियन प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र ने नशा छोड़ाओ केंद्र को यह कार्य रोटरी की तरफ से करवाने के लिए धन्यवाद किया और आए हुए मुख्यातिथि मेजर अमित सरीन, रोटेरियन, डाक्टर, सैंटर के स्टॉफ मैंबरों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर निशा रानी की तरफ से रोटरी सदस्यों तथा विशेष तौर पर चेयरमैन योगेश चंद्र का इस टूर्नामैंट के लिए सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रोटेरियन रजिंदर मोदगिल, वरिंदर चोपड़ा, योगेश चंद्र, डा. सतपाल सिंह गोजरा, पार्षद मीनू सेठी, डा. गुनदीप कौर, डा. गुरविंदर सिंह, निशा रानी, चंदन, संदीप कुमारी, हरदीप कौर, सनप्रीत सिंह, प्रशांत, सरिता, राजीव कुमारी, कुलविंदर सिंह व शिवदीप सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here