जिला केन्द्रीय जेल में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला केन्द्रीय जेल होशियारपुर में गणतत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जेल सुपरिटेंडैंट दलबीर सिंह तेजी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड से सलामी ली। परेड का निरीक्षण करने उपरांत दलबीर सिंह ने सभी जवानों व मेहमानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के लागू होने का वो महान दिन है जो हमें आजाद भारत के नागरिक होने का एहसास करवाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह भी पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए। इस दौरान जेल सुपरिटेंडैंट ने जेल का दौरा करके कैदियों को भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी और उन्हें यहां से कुछ सीख कर जाने व परिवार तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को निभाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विशेष तौर से पहुंचे विशेष विजीटर जिला केन्द्रीय जेल होशियारपुर हरजीत सिंह मठारु ने जवानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा कहा कि गणतंत्र दिवस का अर्थ है गण के तंत्र यानि कि हमें अपने देश, विभाग और समाज के प्रति ईमानदार रहना चाहिए तभी सही मायनों में गण के तंत्र का अर्थ सार्थक होगा। इस मौके पर जवानों में लड्डू बांट कर गणतंत्र दिवस की खुशी मनाई गई। इस अवसर पर डिप्टी सुपरिटेंडैंट गुरप्रीत सिंह, डिप्टी सुपरिटेंडैंट सिक्योरिटी सरवन सिंह, सहायक सुपरिटेंडैंट आशानंद, नगिंदर सिंह व सुंदर सिंह के अलावा लायसं क्लब समर्पण के प्रधान हरदीप सिंह डौला भी मौजूद रहे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here