दीपक जैसे होनहार खिलाडिय़ों को करेंगे प्रोत्साहित: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के किक बाक्सिंग खिलाड़ी दीपक को भारत विकास परिषद की तरफ से सम्मनित किया गया। दीपक ने हाल ही में देहरादून में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। दीपक कुमार पुत्र जोगराज को सम्मानित करते हुए भाविक के प्रांतीय कनवीनर (नेत्रदान, पश्चिम पंजाब) प्रमुख समाज सेवक संजीव अरोड़ा ने कहा कि दीपक जैसे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए भाविप सदैव प्रयासरत रहती है। उन्होंने बताया कि दीपक को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था की तरफ से 2100 रुपये व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Advertisements

-भाविप ने किक बाक्सिंग में गोल्ड मैडल जीतने वाले दीपक को किया सम्मानित

उन्होंने आशा प्रकट करते हुए कहा कि दीपक भविष्य में भी इसी प्रकार उमदा प्रदर्शन करके स्कूल व शहर का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर संस्था के प्रधान राजिंदर मोदगिल ने बताया कि इससे पहले भी संस्था ने दीपक को नैशनल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया था। दीपक ने प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर सभी का मान बढ़ाया है। इस दौरान प्रिंसिपल मोनिका सूद ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर संस्था होनहार एवं प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दे तो हमारे खिलाड़ी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उमदा प्रदर्शन करके नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर अध्यापक संजीव बख्शी, राजेश कुमार, अशिवनी कुमार, संतोष कुमारी, सरिता, प्रिया, अल्का रामपाल के अलावा संस्था की तरफ से दविंदर अरोड़ा. एच.के. नकड़ा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, दीपक मेहंदीरत्ता, रमेश भाटिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here