माहिर डाक्टरों ने विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार दौरान डाक्टरी सहायता के दिए टिप्स

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा के विद्यार्थियों को नैशनल सकिल क्वॉलिफेकशन फ्रेम वर्क अधीन सीता देवी वेव्ज़ अस्पताल का दौरा करवाया गया। जिस दौरान माहिर डाक्टरों ने विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के दौरान डाक्टरी सहायता दिलाने संबंधी टिप्स देने के साथ साथ अस्पताल के स्टाफ के कामकरने के तरीकों की जानकारी भी दी। प्रिंसीपल कमलजीत सिंह धुग्गा के दिशा निर्देशों अधीन इंचार्ज सूबेदार मेजर नरिंदर सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थीओं ने हस्पताल का दौरा किया। जहां डा. लवप्रीत सिंह पाबला , डा. गुरजोत सिंह पाबला, डा. अमृतपाल सिंह, डा. गुरप्रीत कौर, डा. हरसिमरन कौर ने विद्यार्थियों को प्रेक्टीकली ट्रेनिंग दी। इस दौरान डा. पाबला ने विद्यार्थियों को बताया कि फस्ट एंड जी जानकारी सभी को होना आवश्यक है।

Advertisements

इसकी ज़रूरत किसी को भी किसी भी समय किसी भी स्थान पर पद सकती है। इस लिए घर, कार्यालय, स्कूल या अन्य किसी भी संस्थान में फस्ट ऐड किता होना भी आवश्यक है। उन्होंने ने बताया कि चोट लगने पर , अचानक बीमार होने पर या अचानक एक्सीडेंट होने पर फस्ट ऐड बहुत अहमीयत रखती है। उन्होंने विद्यार्थीओं को ज़रूरत पडऩे पर बनावटी सांस देने की तकनीक के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को रोज़ाना व्यायाम करने की प्रेरणा देते हुए फास्ट फ़ूड व् जंक फ़ूड से परहेज़ करने व् संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हैलथ ट्रेनर विक्रम डडवाल, महंगा सिंह, राजिंदर जोहल व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here