फाइनांसर से परेशान होकर निगला जहर, बाल-बाल बचा नछत्तर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: संदीप वर्मा। गांव अत्तोवाल में लैबोट्री का काम करने वाले नछत्तर सिंह को एक फाइनांस कंपनी द्वारा लोन लेना उस समय भारी पड़ा जब सारी रकम चुका देने के बाद भी फाइनांसर द्वारा करीब 2 वर्ष बाद उसे तंग परेशान किया जाने लगा। जिससे परेशान होकर उसने जहरीली दवा निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। लेकिन, उसके साथी व नछत्तर की पत्नी अपनी सूझबूझ से तुरंत उसे सिविल अस्पताल होशियारपुर ले आए, जहां डाक्टरों द्वारा उसे बचा लिया गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए पीडि़त नछत्तर लाल उम्र 36 पुत्र अजीत राम निवासी अजड़ाम ने बताया कि वह अड्डा अत्तोवाल में अपनी पत्नी कुलविंदर कौर के साथ लैबोट्री का काम करता है तथा करीब 2 वर्ष पहले उसने गांव मेहटियाणा से एक फाईनांस कंपनी से 25,000 रुपये लिए थे।

Advertisements

जिसके लिए उसने किश्तें भी चुका दी थी। परंतु, कुछ समय बाद उक्त फाइनांसर ने उसे और 45,000 देने के लिए कहा तथा जब उसके द्वारा फाइनांसर से अधिक राशि के लिए पूछा गया तो उसने बताया कि यह ब्याज है जिसे उसको चुकाना पड़ेगा परंतु नछत्तर लाल सारी रकम पहले ही अदा कर चुका था इसलिए उसने यह रकम नहीं चुकाई। तो फाइनांसर द्वारा कुछ माह बाद फिर से उसे कहा जाने लगा कि अब उसकी रकम बढक़र लाख रुपये से भी ऊपर हो चुकी है तथा फाइनेंसर द्वारा उसे धमकी दी गई की अगर उसने पैसे न चुकाए तो उसकी दुकान का सारा सामान उठा लेगा। जिसपर गत 2 नवंबर को फाइनांसर द्वारा गुंडों को भेजकर उसकी लैबोट्री से फ्रिज, कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल, जनरेटर, माईक्रोस्कोप, नीडल डिस्टौराइरल मीटर, सैंटिफिउज तथा 4 हजार रुपये की नकदी उटवा लिए गए।

जिस कारण उसका करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हो गया। उसने बताया कि इसकी सूचना उसने थाना मेहटियाणा पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की बल्कि फाइनांसर उसे और तंग परेशान करने लगा जिससे परेशान होकर उसने जहरीली दवा निगल ली थी। इस मौके पर नछत्तर लाल ने कहा कि उक्त फाइनांसर द्वारा उसे नाजायज तौर पर तंग परेशान किया जा रहा है जिसके खिलाफ उसने पुलिस प्रमुख से मांग की कि उसे इंसाफ दिलवाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here