आग की चपेट में आने से 9 साल की अंजली झुलसी, हालत स्थिर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: संदीप वर्मा। गत देर रात्रि शुरू हुई भारी बारिश ने ठंड को तो बढ़ाया है लेकिन साथ ही जन जीवन पर भी बुरा असर डाला है। बढ़ती हुई ठंड के कारण जहां नौकरी पेशा लोगों को काम पर जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं, कई लोग इस ठंड के मौसम में आग सेकते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी के तहत आज 28 नवंबर को सुबह गांव बस्सी वजीर की रहने वाली एक बच्ची अपने घर में चूल्हे पर आग सेक रही थी कि अचानक भडक़ी आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गई।

Advertisements

जिसे तुरन्त घर वालों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती करवाया गया जहां, डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर लडक़ी का इलाज किया। बस्सी वजीर की रहने वाली पीडि़त अंजली पुत्री मिंटू ने बताया कि वह आज सुबह ठंड लगने के कारण अपने घर के चूल्हे पर आग सेंकने चली गई। आग तेज थी और वह कब उसके कपड़ों पर पड़ गई उसे भी पता नही चला। परिजनों ने बताया कि अंजली की चीख पुकार सुनकर वह वहां पहुंचे और कपड़े से आग बुझाई । डाक्टरों ने बताया कि पीडि़त अंजली की हालत स्थिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here