सरबत सेहत बीमा के तहत हो रहा लाखों लोगों का कैशलैस इलाज: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। गैर सरकारी संस्था कोशिश की तरफ से गांव लेहली खुर्द में मुफ्त मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आरंभ विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार की तरफ से किया गया। अपने हल्के में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना तथा लोगों तक पहुंच करना मेरा मुख्य उद्देश्य है तथा संस्था कोशिश द्वारा मैं अपने इस उद्देश्य को पूरा करने की कोशिश में लगा हुआ हूं। यह शब्द डा. राज ने कैंप के उद्घाटन के दौरान कहे। इस कैंप में ब्लड प्रैशर, शूगर, स्किन के रोगों की जांच की गई।

Advertisements

-कोशिश के मैडिकल कैंप में बीमे बारे करवाया अवगत

लेडी डाक्टर द्वारा महिलाओं के रोगों की भी जांच कर मैडिकल राये तथा दवाईयां दी गई। इस मौके पर डा. राज ने आए हुए मरीजों तथा अन्य मुख्य लोगों को जानकारी दी कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई विलक्ष्ण सरबत सेहत बीमा योजना के तहत होशियारपुर जिले के 2 हजार 655 व्यक्तियों ने 2 करोड़ 36 लाख रुपये का कैशलैस इलाज करवाया। कैशलैस तहत बिना कोई पैसे दिए पूरी तरह मुफ्त इलाज करवाने की सुविध दी है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट राशन कार्ड, जे.कार्ड, छोटे व्यापारी व रजिस्टर्ड किर्ती तथा पत्रकार इस बीमे का लाभ ले सकते हैं।

इन कार्ड धारकों में अगर किसी ने अभी तक अपना बीमा ई-कार्ड नहीं बनवाया है तो वह बिना देरी किए नजदीकी कामनन सर्विस सैंटर/सुविधा केन्द्र जाकर अपना कार्ड बनवाएं। सरकार की ऐसी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा हमारी जनता को मिलना चाहिए। इसमें किसी तरह की परेशानी आने पर तुरंत मुझे संपर्क किया जाए। एकत्रित लोगों की तरफ से डा. राज का इस कैंप तथा जानकारी पर अपने सहयोग के वायदे के लिए धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद गगन चाणथू ,सरपंच आशा रानी, सरपंच प्रगट सिंह, रमन लाखा, परमवीर सिंह नंबरदार, बलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, रछपाल सिंह सरपंच राजनी माता, रविंदर कौर(ए.एन.एम.), रजनी आशावर्कर, कुलवंत सिंह पंच, रिंकी, लक्की, संदीप कौर आंगनवाड़ी वर्कर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here