विधायक डोगरा ने जनता दरबार लगाकर लोगों को पंजाब सरकार की योजनाओं से करवाया अवगत

तलवाड़ा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। हलका दसूहा विधायक अरुण डोगरा ब्लॉक समिति कार्यालय दसूहा मे अलग-अलग गांवों और दसूहा नगर से आई जनता की समस्याओं को सुना और पंजाब सरकार की बेघर लोगों को 5-5 मरले के प्लॉट दिए जाने की स्कीम के तहत 39 बेघर लोगों को प्लॉट सम्बन्धित आवश्यक कागज़ात वितरित किए।

Advertisements

विधायक डोगरा ने अपने वक्तव्य मे मीडिया और जनता को सम्बोधित करते कहा कि किसी भी सरकार का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाए और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार का यह कदम प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि विकास की यह प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी और उनका हर पल अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता को समर्पित है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी कॉलेज दसूहा को जो दिया गया है उसके लिए वह विशेष प्रयास कर रहे हैं ताकि कॉलेज का पहला सैशन अगले वर्ष ही शुरु करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते उनके लिए पंजाब सरकार का यह विशेष प्रयास है तथा कॉलेज का कार्य पूरा होते ही बच्चों का सपना साकार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here