मुख्यमंत्री के आदेश पर दंगइयों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों पर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत हिंसा के दौरान संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए उपद्रव फैलाने वालों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री के आदेशों पर कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरनगर में हिंसा फैलाने वालों की पहचान करके 47 दुकानों को सील किया गया है।

Advertisements

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फर नगर के अलावा अन्य क्षेत्रों में हुई हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर भी कार्रवाई की प्रतिक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा दंगइयों की पहचान करके उनपर कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया को जारी रखा गया है। गौरतलब है कि सी.एन.एन. के बाद विरोध प्रदर्शन को हिंसक रुप देने वालों पर सख्त कार्रवाई हेतू सी.एम. योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया था कि संपत्ति के हुए नुकसान की भरपाई दंगइयों से की जाएगी और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का आम जनता ने स्वागत किया है तथा इसे भविष्य में ऐसे लोगों के लिए नसीहत भरा कदम भी माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here