बच्चों को समझाएं जीवन दायिनी तुलसी का महत्व, करें पूजन: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद ने ऊना मार्ग पर स्थित प्राचीन मंदिर भूतगिरी में तुलसी पूजन दिवस मनाया। प्रधान राजिंदर मोदगिल की अगुवाई में आयोजित किए गए पूजन में प्रांतीय कनवीनर (आई डोनेशन, पश्चिम पंजाब) प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने विशेष तौर से पहुंचकर तुलसी पूजन किया और सभी को तुलसी दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने बच्चों को जीवन दायिनी तुलसी के बारे में बताना चािहए तथा हमारे धर्म ग्रंथों में तुलसी का क्या महत्व है इसकी जानकारी देनी चाहिए ताकि वे अपनी संस्कृति से जुड़ें और तुलसी पूजन को समझें। उन्होंने कहा कि भाविप का प्रयास रहता है कि समय-समय पर धार्मिक पद्धतियों एवं अनुष्ठानों का आयोजन करके युवाओं एवं आने वाली पीढ़ी को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ा जाए। संजीव अरोड़ा ने बताया कि तुलसी एकमात्र ऐसे पौधा है जो एक पौधा न होकर औषधि है जो कई रोगों को दूर करने में रामबाण का काम करती है। इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण व तुलसी से जुड़ी लीलाओं के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है व तुलसी-ठाकुर जी के विवाह का आयोजन भी किया जाता है। इस अवसर पर राजिंदर मोदगिल ने कहा कि तुलसी पूजन मात्र एक पूजन नहीं बल्कि प्रकृति द्वारा हमें प्रदान की गई अमूल्य धरोहर की रक्षा एवं सुरक्षा का प्रण लेने का भी दिन है। तुलसी दिवस की बधाई देते हुए राजिंदर मोदगिल ने कहा कि औषधियों गुणों से भरपूर तुलसी का पौधा हमें हर घर में लगाना चाहिए। इस दौरान पंडित शाम ज्योतिषाचार्य ने तुलसी पूजन की विधि संपन्न करवाई। इस अवसर पर एच.के. नकड़ा, तिलक राज शर्मा, वरिंदर चोपड़ा, विजय अरोड़ा, राजिंदर प्रसाद, दविंदर भाटिया, संजीव खुराना, रिक्की सेतिया, कर्नल ललित विग, नवीन कोहली, पंडित तरसेम शर्मा, आर.के. मलिक, कुलविंदर सिंह सचदेवा, कुलवंत सिंह पसरीचा, विपन शर्मा व अन्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here