वी.आई.पी. कल्चर रोकने हेतु हाईकोर्ट का फैसला सराहनीय : हरजीत सिंह मठारू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सडक़ों पर चलते फिरते वी.आई.पी. कल्चर को रोकने के लिए माननीय हाईकोर्ट पंजाब एवं हरियाणा ने जो आदेश जारी किए हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं। यह विचार रामगढिय़ा सिक्ख आर्गेनाइजेशन के पंजाब प्रधान व शिरोमणि अकाली दल वी.सी. विंग के पूर्व प्रधान हरजीत सिंह मठारू ने माननीय हाईकोर्ट का धन्यवाद करते हुए व्यक्त किए।

Advertisements

मठारू ने कहा कि इस फ़ैसले के साथ सडक़ों पर ट्रैफिक़ नियम की धज्जियां उड़ाते हुए गलत तत्वों पर रोक लगेगी जो नाजायज ही समाज में अपना और अपने रुतबों का प्रभाव डालने में अपनी शान समझते थे। उन्होंने आशा प्रकट की कि इस फैसले का स्वागत करते हुए लोगों को अपने वाहनों से किसी भी तरह के प्रभाव को दर्शाते स्टीकरों को उतार देना चाहिए और साथ ही ट्रैफिक़ पुलिस मुलाजिमों से अपील की कि माननीय हाईकोर्ट के फ़ैसले की मर्यादा को निभाते हुए इन-बिन लागू करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here