सेंट सोल्जर के छात्रों हर्षोल्लास से मनाया बसंत पंचमी का त्योहार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर इंस्टीटूट आफ र्फामेसी एंड पालीटेक्निक चब्बेवाल में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गया। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम को दौरान सब से पहले प्रिंसिपल विमल कुमार पॉल के नेतृत्व में मां सरस्वती की पूजा की गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल पॉल ने सभी बसंत की बधाई दी ओर कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती जन्म हुआ था, जिस की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है।

Advertisements

उनके प्रकट होने से संसार ओर प्राकृति में वाणी मिली। इस दिन ऋतुराज बसंत का शुभारंभ होता है। इस के इलावा यह हरियाली का भी प्रतीक है क्योंकि बसंत ऋतु में सर्दी का मौसम खतम हो जाता है ओर पेड़-पौधों पर नए पत्ते ओर फूल खिलने शुरू हो जाते है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों छात्राओं ने गीत, भंगड़ा तथा गिद्धे के समय बांधा। अंत में इस अवसर पर छात्रों में पतंगबाजी के मुकाबले करवाए गए। इस अवसर पर समूह कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here