20 को निकाली जाएगी श्री शिवरात्रि महापर्व पर विशाल शोभायात्रा, तैयारियां पूर्ण: खोसला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी के प्रधान हरीश खोसला व संत समाज की अध्यक्षता में श्री शिवरात्रि महापर्व पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्रधान हरीश खोसला ने बताया कि शोभायात्रा इस वर्ष सदा शिव सहाय मंदिर फतेहगढ़ से निकाली जाएगी और शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए देर रात्रि फिर से सदा शिव सहाय मंदिर में ही विश्रामित होगी।

Advertisements

श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी की अध्यक्षता में सदा शिव सहाय मंदिर फतेहगढ़ से निकाली जाएगी शोभायात्रा

उन्होंन बताया कि शोभायात्रा बाद दोपहर मंदिर परिसर में गणपति पूजन, ज्योति पूजन, कलश पूजन, कन्या पूजन, ध्वज पूजन के बाद आरम्भ होगी और फतेहगढ़ चौक, सैशन चौक, सुतेहरी रोड, गवर्मेंट कालेज चौक, फगवाड़ा रोड, कमालपुर चौक, श्री वाल्मीिक चौक, घास मंडी, गऊशाला बाजार, बैंक बाजार, कनक मंडी, प्रताप चौक, कश्मीरी बाजार, घंटा घर, रेलवे रोड से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस शोभायात्रा में नगर व गांवों के सभी मंदिरों के भगतजन, सभी धार्मिक संस्थाएं, स्कूलों के बच्चे, सामाजिक संस्थाएं, संकीर्तन मंडलियां एवं राजनीतिक, सामाजिक वर्ग के गणमाण्य लोग भाग ले रहे हैं।

प्रधान हरीश खोसला ने बताया कि श्री शिवरात्रि महापर्व में निकाली जाने वाली प्रभातफेरियां का अभिनंदन समारोह श्री शिव मंदिर माउंट एवेन्यू में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें यह समारोह सुबह 5 बजे से शुरु हो जाएगा।

इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, कृपा सिंह, रमेश ठाकुर, कृष्ण गोपाल आनंद, रमन कुमार, सुदेश मल्होत्रा, ओंकार बाली, कपिल के शर्मा, रमेश गंभीर, राम कुमार शर्मा, सुरेश तिवारी, पवन मल्होत्रा, विकास शर्मा, वरिंदर शर्मा, तरुण खोसला, योगेश कौशल, विजय कौशल, कुनाल खोसला, राज ठाकुर, विनय कुमार, सदा शिव सहाय मंदिर के हरदियाल सिंह भट्टी, विजय कुमार, संजीव शर्मा, व्रज मोहन सैनी, रजिंदर सैनी, कुलदीप कुमार, हरवंिदर सिंह, पं. जनक राज, श्री शिव मंदिर के जसविंदर पाल, नरेश ग्रोवर, राकेश शर्मा, विशाल पुरी, पं. सचिन शास्त्री, सरवन कुमार, पवन चोपड़ा, रजनीश अवरोल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here