डा. राज ने कोट फतूही मंडी का दौरा कर लिया धान खरीद प्रबंधों का जायजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी सीएनपी नेता व हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार अपने हलके के निवासियों के लिए सदैव ही तत्पर रहते हैं। खासकर विद्यार्थियों एवं किसानों की समस्याओं को उन्होंने सदैव ही पहल के आधार पर हल करवाया है। इसी कड़ी के तहत उन्होंने पिछले साल कोट फतूही मंडी को जाती लिंक सडक़ का निर्माण करवाया था और मंडी का फड बनवाया था, जिसका किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। इन दिनों कोट फतूही मंडी में धान की खरीद चल रही है तथा खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डा. राज कुमार ने मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बातचीत भी की और उन्हें भरोसा दिलाया कि खरीद को लेकर किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और किसी भी समस्या के हल के लिए पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।

Advertisements

इस दौरान किसानों एवं आढ़तियों ने प्रबंधों पर संतुष्टि जताते हुए डा. राज का धन्यवाद किया कि उन्होंने किसानों की समस्या को देखते हुए गत वर्ष लिंक सडक़ का एवं मंडी में फड का निर्माण करवाकर बहुत बड़ी राहत प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा डा. राज द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन सरकार से करोड़ों रुपये की ग्रांट लाकर हलके के हर गांव एवं कस्बे के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा मौजूदा समय में भी डा. राज कुमार द्वारा हलके के विकास के लिए जो कार्य एवं प्रयास किए जा रहे हैं उनके चलते हलका निवासियों की समस्याएं हल हो रही हैं। इस मौके पर बलजीत सिंह कमेटी अध्यक्ष अड्डा कोट फतूही, सरपंच सुरजीत सिंह बहिलपुर, महिंदर सिंह सरपंच ठुयाणा, नंबरदार मदन लाल बुगरा, सुरजीत सिंह बुगरा, सुरिंदर पाल महिमोवाल, शिवदत्त शर्मा, गुरप्रीत सिद्धू, जैलदार दीपा चक्क मूसां, जसविंदर सिंह ठुयाणा, सरपंच हरमेश लाल पंडोरी लिद्दा सिंह, आढ़ती पम्मी मदान, जस्सा आढ़ती, राम सरुप नंबरदार कोट फतूही, अवतार सिंह ईसपुर, कुशल कुमार, बबलू, सुरजीत सिंह ठुयाणा, जोगिंदर सिंह, सुरिंदर पाल महिरोवाल, गुरमेल सिंह सरपंच कोट फतूही आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here