दिनचर्या के काम निपटाते हुए हर स्वास के साथ लें भगवान का नाम:डा. महेश गोस्वामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमद्भागवत प्रचार एवं गौसेवा समिति होशियारपुर की तरफ से गोपाल मंदिर में करवाई जा रही कथा के तीसरे दिन कथा करते हुए डा. महेश गोस्वामी जी महाराज भागवत भूषण ने भगवान के भक्तों की महिमा का गुणगान किया।
महाराज श्री ने भक्त नामदेव और जाना बाई के बारे में बताया कि जाना जी भी काम करती थी। भगवान का नाम लेते-लेते अपनी दिनचर्या के समस्त कार्य निपटाती।

Advertisements

उपले थापने का काम करती थी जाना बाई। उसके उपले चोरी होने लगे और उसने भक्त नामदेव जी से कहा कि उसके उपले चोरी हो रहे हैं अत: आप मेरे उपले ढूंढवाएं। उन्होंने कहा कि मैं तेरे उपले कैसे ढूंढूंगा तो जाना बाई ने कहा कि आप सबके उपले चौपाल पर लाने को कहिए और एक-एक उपला उठाकर अपने कानों से लगाएं, आपको पता चल जाएगा कि मेरे उपले कौन से हैं। उन्होंने जब ऐसा किया तो एक उपले में से हरि नाम राम नाम गोबिंद नाम की धुन निकल रही थी।

उन्होंने वह उपला अलग रख दिया। भाव यह है कि भक्ति में बहुत शक्ति है। जीव को अपना धंधा भी करना चाहिए और भगवान का नाम भी लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजतक जितने भी भगवान के भक्त हुए हैं वे सभी अपना कार्य करते हुए भगवान का सुमिरन करते रहते। इसलिए वे भगवान के प्रिय बने और आज भी दुनिया में उनका नाम अमर है। महाराज श्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण करना सौभाग्य की बात है तथा होशियारपुर वासियों का श्रद्धा भाव देखकर वह गदगद हो उठते हैं। इस दौरान मुख्य यजमान अर्जन दास बांसल व मीना रानी एवं यजमान के तौर पर एच.के. नकड़ा व शकुंतला ने पूजा अर्चना की।

इस मौके पर प्रधान राजेश बांसल, सचिव राजन सरीन, कोषाध्यक्ष दविंदर सरीन, चेयरमैन संजीव अरोड़ा, सतीश बांसल, सुरेश बांसल, उमेश गुप्ता, संजीव शर्मा, रमेश गुप्ता, राजेश सरीन, राजीव शर्मा, दीपक धीर, विकास धीर, सुदेश शर्मा, आशा ठाकुर, कमल सरीन, ऊषा बजाज, पूजा बांसल, दीपक शर्मा, पार्षद सुरेध भाटिया बिट्टू, धरमिंदर मोदगिल, कपिल शर्मा, रमेश अग्रवाल, नरेश गुप्ता, मनोहर लाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here