जिला जेल में स्मगलिंग की दूसरी कोशिश नाकाम

-जेल प्रशासन की मुस्तैदी ने नाकाम की कोशिश-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले 21 दिनों में यह दूसरा मौका है कि केंद्रीय जेल होशियारपुर की दीवार के बाहर कुछ शरारती तत्वों ने वर्जित वस्तुएं फेंकने की कोशिश की, परंतु जेल स्टाफ के चौक्कने होने के कारण अपराधिक तत्वों तत्वों द्वारा वर्जित वस्तुएं की स्मगलिंग की इस कोशिश को भी नाकाम कर दिया है। 11 मार्च 2017 को शाम 7 बजकर दो मिनट पर जब अंधेरा हो चुका था तो केंद्रीय जेल होशियारपुर के टावर नं 2 व टावर नं 3 के बीच जेल के बाहर की तरफ दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। इनमें से एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से उतरकर पालीथीन का सफेद रंग का एक लिफाफा जेल में फेंका। लिफाफा फेंकने उपरांत दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए। हैड वार्डर अमरजीत, वार्डर राम सिंह जेल में ड्यूटी पर चौक्कने थे और जेल में गश्त कर रहे थे। वार्डर राम सिंह ने उसी समय जेल के अंदर ग्राऊड में फेंके इस सफेद रंग के लिफाफे को अपने कब्जे में ले लिया और उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया। जब इस पाथीथान के लिफाफे को खोला गया तो इस सफेद रंग के पालीथीन के लिफाफे में से 1 मोबाइल फोन, नील कपडे में कई परतों में लपेटा हुआ था कुछ वर्जित नशीली वस्तुएं 3 बीड़ी के बंडल, 2 पुड़ी तंबाकू, 1 चूने की डब्बी, 2 पत्थर बरामद हुए। जब जेल के टावरों और मेन दीवार के लगे सी.सी.टी.वी. कैमेर की फुटेज चैक की गई तो उसमें साफ नजर आ रहा था कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और इस गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम दिया। इस संबंधी आरोपी व्यक्तियों खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी को पकड़ी गई वस्तुएं सौंप दी गई है। इससे पहले भी 17 मार्च 2017 को दोपहर के समय 2.50 बजे जेल में वर्जित वस्तुएं फेंकने की कोशिश को जेल प्रशासन द्वारा नाकाम किया था इसकी ताजा घटना में आरोपियों ने इस गैरकानूनी घटना को अंजाम देने के लिए रात्रि 7.02 बजे का समय चुना ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर वह इस समगलिंग में कामयाब हो सके। इसकी सूचना सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर, जिलाधीश व अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (जेलों) चंडीगढ़ को भेज दी गई और आगे से भी जेल प्रशासन द्वारा मोबाइल फोन और नशीली वस्तुएं की समगलिंग खिलफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here