पेड़ लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करें: जिला शिक्षा अधिकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के आदेश पर बागबानी विभाग द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों और गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर सवा लाख फलदार पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की गई है।जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी डॉक्टर गुरशरण सिंह द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी कलां में आम के पौधों का पौधारोपण किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गुरशरण सिंह ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा है कि पेड़ लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करें, तभी जीवन की सुरक्षा होगी। पेड़ हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं,आक्सीजन जीवन की प्राणवायु है इसलिए जिले के सरकारी स्कूलों में तकरीबन 6000 से अधिक फलदार पौधे बागवानी विभाग के सहयोग से लगाए जाएंगे।

Advertisements

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी प्रयास करें क्योंकि हम सभी मिलकर पर्यावरण को सहेजने का प्रयास करेंगे तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा धीरज वशिष्ठ और स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाली है तो खुशहाली है ,जान है तो जहान है। उन्होंने कहा कि हम सब संकल्प ले ताकि यह क्षेत्र फिर से हरा भरा बन सके।उन्होंने कहा कि अगर हर इंसान के अंदर पौधे लगाने की ललकता हो जाये तो यह प्रदेश प्रदेश ही क्या पूरा देश हरा-भरा बनाया जा सकता है। इस अवसर पर सरबजीत सिंह और स्कूल का स्टाफ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here