होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिला पुलिस विभाग में तैना एच.सी. दीपक कुमार को विभाग द्वारा प्रमोट करके ए.एस.आई. पद पर नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर दीपक की माता विजय कुमारी व पिता जोगिंदर पाल ने स्टार लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की तथा अपनी शुभकामनाएं दी।