स्टार कलाकारों के नाम रहेगा सुजानपुर का होली मेला

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। ऐतिहासिक राष्ट्र स्तरीय होली मेला सुजानपुर का शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 7 मार्च को सायं 3 बजे करेंगे। वह इस भव्य शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए सुजानपुर के मुरली मनोहर मंदिर जाएँगे तथा पूजा अर्चना के बाद सुजानपुर चौगान पहुँचेंगे। मेले का समापन वन, परिवहन एवं युवा सेवाएं मंत्री गोबिंद ठाकुर 10 मार्च को सायं 3 बजे करेंगे।

Advertisements

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने वीरवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल व्यस्तताओं के कारण सुजानपुर नहीं आ पाएँगे। उपायुक्त ने बताया कि 7 मार्च पहली सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड सिंगर संजीता भट्टाचार्य एवं पंजाबी सिंगर अमृतमान के नाम रहेगी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी सिंगर करण आहूजा (कऱीब 10 लाख रुपए) तथा तीसरी संध्या पहाड़ी स्टार कलाकारों के नाम रहेगी।

मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या 10 मार्च को बॉलीवुड सिंगर ममता (कऱीब 13 लाख रुपए) के नाम होगी। उपायुक्त ने बताया कि मेले में करोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग रहेगा। बाहर से आने वाले व्यापारियों एवं लोगों पर खास नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं के अतिरिक्त लोगों के आकर्षण का केंद्र विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाली प्रदर्शनियाँ एवं खेलकूद प्रतियोगिताएँ रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here