दो कारों से 600 बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद, मामला दर्ज

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर पुलिस ने दो कारों से 600 बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद की है। दोनों मामलों में डिडवीं टिक्कर के विकास कटोच व खैरी के विकास मेहरा को गिरफ़्तार कर सेक्शन 21, 22 एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Advertisements

पहले मामले में एफआईआर संख्या 55/20 सेक्शन 21, 22 एनडी एंड पीएस अधिनियम में कार नम्बर एचपी-84-4003 के चालक विकास मेहरा पुत्र मुनि लाल मेहरा निवासी ग्राम खेरी, डाकघर जंगल बेरी, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे 30 बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद हुई।

– डिडवीं टिक्कर का विकास कटोच व खैरी का विकास मेहरा गिरफ्तार

दूसरे मामले में एफआईआर नंबर 56/20 सेक्शन 21, 22 एनडी एंड पीएस एक्ट पीएस और 181, 207 एमवी एक्ट में गाड़ी नम्बर एच.पी.22बी. 2700 के चालक विकास कटोच पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गाँव टिक्कर, डाकघर डिडवीं टिक्कर, तहसील और जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। इससे 570 बोतल अवैध सिरप कार से बरामद हुई है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जाँच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here