निरंतर जारी रहेंगे लायसं क्लब के समाज सेवी प्रकल्प:राजिंदर बांसल

-लायसं क्लब होशियारपुर प्रीत ने आयोजित किया होली महोत्सव-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब होशियारपुर प्रीत की तरफ से नवनिर्वाचित प्रधान राजिंदर बांसल की अध्यक्षता में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त लायन परिवारों ने भाग लिया। इस मौके पर क्लब के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन सदीप गर्ग मुख्य अतिथि के तौर पर जबकि पास्ट डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन कैलाश सिंगला विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस अवसर पर लायन सदीप गर्ग ने बताया कि लायन क्लब की समाज सेवी गतिविधियां एक शहर, गांव, जिले अथवा प्रदेश तक सीमित नहीं हैं बल्कि देश के हर कोने अथवा विदेशों में भी मानवता की सेवा के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने क्लब के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जाते समाज सेवी कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर क्लब के नवनिर्वाचित प्रधान लायन राजिंदर बांसल ने क्लब के पूर्व प्रधान राजेश बांसल की अगुवाई में किए गए कार्यों व समाज सेवी प्रकल्पों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि क्लब के कार्यों को इसी प्रकार जारी रखा जाएगा ताकि अधिक से अधिक जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि वे क्लब के प्रत्येक सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे तथा सभी की सलाह व सहयोग के साथ गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान लायन परिवारों की फन गेम्स, होली महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया जाए। जिसका सभी ने खूब आनंद लिया। इस दौरान क्लब की तरफ से लायन सदीप गर्ग व उनकी पत्नी रेखा गर्ग को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर लायन प्रदीप गुप्ता, आज्ञापाल सिंह साहनी, संजीव अरोड़ा, नीरज सिंगला, कुलवंत सिंह पसरीचा, राज कुमार मलिक, तरसेम मोदगिल, बलबीर सिंह, रविंदर कुमार रवि, एस.के. गोयल, जगदीश अग्रवाल, राजन गुप्ता, विवेक गुप्ता, जी.एस. सेठी, भूपिंदर सिंह गग्गी व लायन इंजी. डी. पी. सोनी के अलावा लायन लेडी सुमन बांसल, अनीता गुप्ता, पूजा बांसल मौजूद थी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here