पहले ही दिन शिष्टाचार भूली कांग्रेस सरकार: परमजीत सचदेवा

-जनता के प्रतिनिधि समारोह में खड़े रहे और बाहरी लोगों के लिए सोफे सजाना निंदनीय-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने जहां शिष्टाचार भंग करने की सभी हदें पार कर दी थी वहीं पंजाब की नई बनी सरकार ने भी अपने पहले दिन मानवीय सिद्धांतों और शिष्टाचार का हनन कर दिया है। पंजाब सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के विधायक भी वहां पहुंचे थे तथा उनके बैठने के लिए प्रबंध किए जाने जरुरी नहीं समझे गए। जिससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस सरकार आने वाले समय में जनता को किस प्रकार का शासन देगी। उक्त बात आम आदमी पार्टी के हल्का होशियारपुर से उम्मीदवार रहे व सीनियर नेता परमजीत सिंह सचदेवा ने शपथ ग्रहण समारोह में आप विधायकों को खड़े रखने की निंदा करते हुए आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही।

Advertisements

परमजीत सचदेवा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ही सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभर कर सामने आई है तथा ऐसे में विपक्ष होने के नाते सरकार का फर्ज बनता था कि वे इनके बैठने का प्रबंध करती। परन्तु ऐसे न करके कांग्रेस ने अपने तानाशाह रवैये का सबूत दिया है और संवैधानिक सिद्धांतों का हनन किया है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि पाकिस्तान से आए लोग स्टेज पर सोफों पर बैठे थे और अपने देश व प्रदेश के जनता के चुने हुए प्रतिनिधि खड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here