खाई में गिरे श्रद्धालुओं को बचाने में बालाजी क्रांति सेना के सदस्यों ने निभाई अहम भूमिका

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर 14 मार्च को सायं करीब 4 बजे श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो खाई में गिरने से उसेमं फंसे घायल श्रद्धालुओं को बहादुरी के साथ निकलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाने में बालाजी क्रांति सेना के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने खाई में उतरते समय अपनी जान जोखिम में डालते हुए घायलों को समय पर निकाला कर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए बालाजी क्रांति सेना के अध्यक्ष बब्बा हांडा ने बताया कि 14 मार्च को उन्हें मंगूवाल से आगे हिमाचल की सीमा से फोन आया था कि श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो जिसमें करीब 6-7 श्रद्धालु हैं खाई में पल्ट गया है तथा वहां पर मदद की जरुरत है। इसकी सूचना मिलते ही सेना की तरफ से गोबिंद शंकर हिमाचल प्रभारी, बिट्टू मन्नण, लाडी अरोड़ा बडला को तुरंत एम्बुलैंस के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सेना के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर खाई में उतरे और मौके पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से घायल श्रद्धालुओं को सुरक्षित खाई से निकाल कर एम्बुलैंस की मदद से सरकारी अस्पताल गगरेट पहुंचाया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु टैम्पो (थ्री व्हीलर) में सवार होकर लुधियाना से माता चिंतपूर्णी के दर्शनों को जा रहे थे कि जैसे ही वह हिमाचल सीमा में स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर के समीप पहुंच तो उन्हें एक कार ने हिट कर दिया। जिससे टैम्पो खाई में जा गिरा। बब्बा हांडा ने बताया कि खाई में गिरने से टैम्पो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 6 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल गगरेट भर्ती करवाया गया था, जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद देर सायं उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि सेना के पदाधिकारियों द्वारा मौके पर मिली सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मानवता की सेवा के लिए जो कदम उठाए गए उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं तथा आने वाले समय में एक समारोह में उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा ताकि इनके सेवा भाव की कहानी सुनकर अन्य भी शिक्षा ग्रहण कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here