नेत्रदान एसोसिएशन ने इंडियन मैडीकल एसोसिएशन के प्रधान डा. डी.एल. को किया सम्मानित

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर के जिला प्रधान बहादर सिंह सुनेत के दिशा निर्देशों अधीन मरणोपरांत अपनी आंखें दान करने वालों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के ब्लाक टांडा के इंचार्ज भाई बरिंदर सिंह मसीती की ओर से लोगों को नेत्रदान प्रति जागरूक करते हुए आँखें दान करने के प्रण पत्र भरे जा रहे हैं। इस मुहिम के तहत टांडा से समाजसेवी तथा इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ब्रांच टांडा से अध्यक्ष डॉ डी एल बडवाल द्वारा नेत्रदान संबंधी फ़ार्म भरने पर उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस दौरान एसोसिएशन के डिप्टी डरेक्टर व् चीफ़ कैमीकल एग्जमीनर पंजाब डॉ केवल सिंह ने एसोसिएशन की ओर से डॉ डी एल बडवाल को स्मृतीचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ केवल सिंह व् भाई बरिंदर सिंह मसीती ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से जिला होशियारपुए से अब तक 1050 मरणोपरांत दान की गई आँखें हासिल कर के सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर को भेजी जा चुकी हैं।

जो कि कई अँधेरी जि़ंदगीओं को रोशन कर रही हैं। इस दौरान डॉ डी एल बडवाल ने एसोसिएशन की ओर से समाजसेवा में किए जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि किसी की अंधेरी जि़ंदगी में रौशनी लाने के लिए हमे मरणोपरांत अपनी आँखे दान करनी चाहिए। इस दौरान चीफ़ कैमीकल एग्ज़ामीनार पंजाब डॉ केवल सिंह, भाई बरिंदर सिंह मसीती, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, एडवोकेट हरदीप सिंह रसूलपुर, जगदीप मान, दीपक माहला, अश्वनी राजू इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here