मैडीकल कैंपों दौरान 620 लोगों की करवाई स्वास्थ्य जांच

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजीआं के परिवार की ओर से शुरू मोबाइल हस्पताल टीम की ओर से गांव ज़हूरा, दुग्गल तथा तूरा में आयोजित सेहत जांच कैंपों में डा. बलविंदर सिंह, डा. गुरप्रीत कौर, रजनीत सिंह, उषा रानी, काजल शर्मा , जसवीर सिंह तथा तीरथ सिंह ने सेवाएं देते हुए 622 लोगों की जांच की तथा दवाईयां दी।

Advertisements

इस मौके अलग लग तरह के मैडीकल टेस्ट भी किए। इस दौरान सदस्य जिला परिषद् रविंदर पाल सिंह गोरा ने गांव तूरा में आयोजित मैडीकल कैंप का उद्घाटन करते हुए मोबाइल हस्पताल मिशन की सराहना करते हुए ज़रूरतमंद लोगों के लिए वरदान बताया तथा गिलजीअन के परिवार का एक बड़ा समाजसेवी प्रयत्न बताया।

इस मौके सरपंच अश्वनी कुमार ज़हूरा, सरपंच विनोद कुमार, वरिंदरजीत सिंह, जसवीर सिंह कुराला, सतपाल सिंह, सुखजिंदर सिंह, सतविंदर सिंह लाडी, बलिहार सिंह, सुच्चा सिंह, जतिंदर सिंह, परषोतम लाल, लब्भा ज़हूरा, उर्मिला देवी, कमलेश कुमारी, तृप्ता देवी, आशा रानी, लखविंदर कौर, पुषविंदर सिंह, अनिल पिंका, गोल्डी कलयाणपुर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here