सोसायटी ने प्रवासी मजदूरों के 200 परिवारों को दिया राशन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। समाजसेवी संस्था अकाल चेरिटेबल सोसाइटी जौड़ा ने इलाके के गांवों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को कफ्र्य़ू दौरान राशन भेंट किया है। प्रवासी पंजाबी दानी तथा सोसाइटी सरपरस्त गुरदेव सिंह नरवाल के नेतृत्व में सोसायटी के इस मिशन की शुरुआत डी एस पी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने शुरू करवाई। इस दौरान सोसायटी सेवादारों प्रधान कोच दलवीर सिंह तथा सुखवीर सिंह सुक्खा तथा डा. कुलविंदर सिंह नरवाल की देखरेख में टीम ने नंगल जमाल, जौड़ा, गढ़ी, देहरीवाल तथा गनीपुर बद्धन गांवों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के 200 परिवारों को राशन तथा दूध बांटा गया।

Advertisements

उन्होंने इस मौके बताया कि इलाके के ज़रूरतमंद परिवारों को आगे भी राशन भेंट किया। जाएगा इस मौके थानामुखी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह , गुरमेल सिंह जौड़ा, कुलविंदर सिंह किंदा, सुखवीर सिंह , शरमन सिंह, कुलवीर सिंह, हरविंदर सिंह, हरजीत सिंह, गुरजीत सिंह तथा नवजोत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here