पाकिस्तान में सिखों को जनगणना में शामिल करवाने हेतु खन्ना ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

-जनगणना में सिखों को शामिल न किए जाने संबंधी खबर का संज्ञान लेने की भारत सरकार से की अपील-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पाकिस्तान में 19 साल बाद हो रही जनगणना में सिखों को शामिल न किए जाने का मामला एक समाचारपत्र द्वारा प्रकाश में लाए जाने के उपरांत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने इस संबंधी विदेश मंत्री भारत सरकार सुषमा स्वराज को एक पत्र लिखकर इस संबंधी हस्तक्षेप करने मांग की है। श्री खन्ना ने पत्र में विदेश मंत्री को बताया कि पाकिस्तान में 19 साल बाद जनगणना की जा रही है तथा इसमें सिखों को शामिल न किया जाना गंभीर विषय है। जबकि पाकिस्तान में करीब 20 हजार सिख निवास करते हैं तथा उनमें भारी निराशा पाई जा रही है। उन्होंने इस संबंधी विदेश मंत्री से अपील की कि वे इस संबंधी पाकिस्तान सरकार एवं पाकिस्तान दूतावास से जानकारी प्राप्त करके इस मामले में उपयुक्त कदम उठाएं।

Advertisements

श्री खन्ना ने कहा कि भले ही अंग्रेजों ने भारत के टुकड़े करके पाकिस्तान का निर्माण किया हो, परन्तु वहां रहने वाले सिखों व हिन्दुओं को आज भी डर के माहौल में जीवन व्यतीत करने को मजबूर होना पड़ रहा है। अब जबकि पाकिस्तान में मतगणना हो रही है तो ऐसे में सिखों को इसमें शामिल न करना कहीं न कहीं पाकिस्तान सरकार का उनके साथ सौतेला व्यवहार है। जिस संबंधी जानकारी हासिल करके इसमें हस्तेक्षप कर उन्हें भी इसमें शामिल करवाया जाना चाहिए ताकि वहां की सरकार उनके उत्थान के लिए योजनाएं बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here