मां के आशीर्वाद से जरूरमंदों की सेवा करने में समर्थ: शाम लाल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। मां की कृपा से ही सेवा का मौका मिलता है। उक्त बात मां वैष्णो देवी प्रबंधक कमेटी के प्रधान शाम लाल व मीडिया प्रभारी अश्विनी छोटा ने कोरोना वायरस के चलते कफर्यू के दौरान जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई मानवता की सेवा की मुहिम के 15वें दिन लंगर वितरण के लिए रवाना होते समय कही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब किसी जरूरतमंद की आप सहायता करते है तो मां बहुत प्रसन्न होती है लेकिन जब आप किसी को अन्न दान की सेवा करते है या लंगर खिलाते है तो मां खुश होने के साथ साथ ओर सेवा प्रदान करती है। मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म माना गया है।

उन्होंने दानी सज्जनों व सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो सोसायटीयां या कमेटियां लंगर लगाकर मानवता की सेवा में लगी हुई है उनको सहयोग किया जाए ताकि खुशी खुशी व श्रद्घापूर्वक सेवा में योगदान भरपूर दिया जा सके। इस अवसर पर शाम लाल, राकेश शर्मा, विजय कश्यप, संजीव ठुकराल, रोहित, अंकुर तुलसी, दिनेश गुप्ता, हनी शर्मा, जगमोहन नरूला, साहिल वधवा, रोहित खुल्लर, गौैरव शर्मा, मोहन धामी, राकेश कुमार, देवराज, दविंदर (काली), कर्ण चौधरी, बबलू, बिल्ला, बादल, अमित गुप्ता, हरी सिंह, हरपाल लाडा, कपिल देव, मायटा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here