जिला भाजपा ने सफाई सैनिकों का किया सम्मान, प्रधान पठानिया व टीम ने जताया आभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना ही नहीं बल्कि इस जैसी अन्य भयंकर बीमारियों से बचाने में अहम भूमिका अदा कर रहे सफाई सैनिकों का जिला भाजपा होशियारपुर की तरफ से कमेटी बाजार में उनका विशेष तौर से सम्मान किया गया। इस मौके पर जिला प्रधान विजय पठानिया की अगुवाई में उपाध्यक्ष बिट्टू भाटिया मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद व शिव कुमार काकू ने सफाई सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उन्हें पुष्प मालाएं पहनाकर उनका धन्यवाद किया। इस दौरान सफाई सेवक सुपरवाइजऱ गोपाल आदिया, यशपाल, पुरुषोत्तम, सोम प्रकाश व जयपाल के अलावा अन्य सफाई सैनिकों को उनके द्वारा जनता की सेवा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। 

Advertisements

 

murliwala

विजय पठानिया ने कहा कि इस मुश्किल दौर में डाक्टरों, पैरामैडीकल स्टाफ, नर्सों, पुलिस के साथ-साथ सफाई सैनिकों का जनता को कोरोना से बचाने में मुख्य भूमिका अदा की जा रही है। खुद को खतरे में डालकर यह लोग देश की जनता को स्वच्छ वातावरण देने और उन्हें कोरोना व अन्य भयंकर बीमारियों से बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सफाई सैनिकों का दिल से सम्मान करना चाहिए और उनका सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर रिक्की कटारिया, गुरजीत सिंह वधावन, संदीप जग्गी, कशिश कुमार व बिन्दु आदि ने भी सफाई सैनिकों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here