1 मई को उपवास कर पंजाब सरकार की नीतियों का विरोध जताएंगे पूर्व मंत्री विजय सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केन्द्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत 1.42 करोड़ पंजाब वासियों के लिए पंजाब सरकार को भेजी गई गेहूं एवं दाल का वितरण न करने के विरोध में भाजपा की तरफ से प्रदेश में आज सामूहिक तौर पर एक दिन का व्रत रखने की अपील की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के आह्वान पर सभी भाजपा कार्यकर्ता आज शुक्रवार 1 मई को पंजाब सरकार की गलत नीतियों के विरोध में एक दिन का व्रत रखेंगे।

Advertisements

सांपला ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार जनता के साथ भेदभावपूर्ण रवैये से कार्य कर रही है। केन्द्र द्वारा सभी राज्यों को कोविड-19 से लडऩे के लिए हर संभव सहायता दी जा रही है, लेकिन कांग्रेस जोकि जनता को गुमराह करने की राजनीति करती है और ऐसे कठिन समय में भी राजनीति से बाज नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार को बिना देरी किए केन्द्र से भेजी गई सहायता सामग्री जनता में वितरित करनी चाहिए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ एक दिन का व्रत रखकर कैप्टन सरकार को केन्द्र द्वारा भेजी राशन सामग्री वितरित करने का दवाब डालें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here