जम्मू-कश्मीर में 5 सेनानायकों का शहीद होना देश के लिए दुखदायी: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए भारत माता के 5 वीर सपूतों को यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब के अध्यक्ष डा. रमन घई ने श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर डा. घई ने कहा कि इस भीषण मुकाबले में 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों का मारा जाना व 5 सेनानायकों का शहीद होना देश के लिए चिंता का विषय है। डा. घई ने कहा कि सरकार को ऐसे मुकाबलों के लिए कारगर नीति अपनाते हुए आतंकवादियों के साथ किसी तरह की कोई नरमी नहीं बरतनी चाहिए। जिससे देश के सुरक्षा बलों को नुकसान उठाना पड़े।

Advertisements

-हंदवाड़़ा में पाक आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि जिस वीरता से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए सेना व अर्धसैनिक बल तथा वहां के सुरक्षा कर्मी काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है तथा हम सभी देशवासियों को अपनी सेना व अर्धसैनिक बलों का मनोबल बढ़ाने करे लिए आतंकवाद व आतंकवादियों की कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। डा. घई ने हंदवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) में शहीद कर्नल, मेजर, सबइंस्पैक्टर, सैनिक व जम्मू-कश्मीर पुलिस के सबइंस्पैक्टर को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सरकार से मांग की कि इन शहीदों के परिवारों व बच्चों की पढ़ाई व देखरेख के लिए सरकार उच्चस्तरीय बंदोबस्त करे तथा परिवारों को विशेष मुआवजा मुहैया कराए ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here