असला रीन्यू करने के नाम पर मचाई लूट को बंद करने की मांग


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हथियार रखने के शौकीनों को असला रखना अब भारी पडऩा शुरु हो गया है, क्योंकि अकाली-भाजपा सरकार द्वारा असला लाइसैंस बनवाने की फीस जहां बढ़ा दी गई थी वहीं असला रीन्यू करवाने संबंधी फीस 5 गुणा बढ़ाए जाने के चलते उनके समक्ष कई प्रकार की समस्याएं खड़ी होने लगी हैं। इसके अलावा लाइसैंस रीन्यू संबंधी जिला हैडक्वार्टर में बनाए गए सुविधा केन्द्र में सुविधा होने के कारण असला धारकों को और भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अकाली-भाजपा सरकार द्वारा असला रीन्यू फीस 360 से बढ़ाकर 1600 रुपये की गई थी। जोकि असला धारकों के साथ सरासर अन्याय है। इसलिए कांग्रेस सरकार को इस बढ़ी हुई फीस के फैसले को वापस लेते हुए असला धारकों को राहत प्रदान करनी चाहिए।

Advertisements

सरकार से उक्त मांग करते हुए असला धारक ठाकुर दयाल सिंह, हरीश कुमार, विजय कुमार, सौरव मिन्हास, सुभाष, रणजीत, हमाल चंद आदि ने कहा कि असला रीन्यू करने की औपचारिकताएं एस.डी.एम. स्तर पर किए जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए। जिला हैडक्वार्टर पर दूर-दराज से आने वाले लोगों के समक्ष एक नहीं कई परेशानियां पेश आती हैं। कभी सरवर खराब है तो कभी कम्प्यूटर, इतना ही नहीं कभी कभार तो लाइन इतनी लंबी होती है कि असले से संबंधित काम करवाने आए लोगों का पूरा दिन बेकार निकल जाता है। ठाकुर दयाल सिंह ने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा उनकी गलतियों का संताप आज जनता भुगतने को विवश हो रही है। अगर कांग्रेस सरकार असल में जनता की सरकार है तो वे अकाली-भाजपा द्वारा मचाई लूट को अंकुश लगाने के लिए ऐसे फैसलों को रद्द करके नए राहत भरे फैसले लागू करे। उन्होंने जिलाधीश से मांग की कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here