मिनरबा चंडीगढ़ और बाला जी लुधियाना के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। साबी क्रिकेट क्लब होशियारपुर की ओर से रेलवे मंडी ग्राऊड होशियारपुर में चौथा ठाकुर बरियाम सिंह यादगारी आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट आज खेले गए दो सैमीफाईनल में बाला जी लुधियाना ने लाल बहुदर शास्त्री दिल्ली की टीम को हराया फाईनल में प्रवेश किया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लाल बहादुर शास्त्री दिल्ली टीम जोकि 18 ओवर में 105 पर आल आऊट हो गई। जिसमें मुकलित ने 26 रन, अभिषेक ने 18 रन तथा बाला जी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 12 रन देकर 5 विकेट लिए। संदीप ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। बाला जी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर मैच जीता। मात्र 15 ओवर में 109 रन बनाए और जीतकर फाईनल में प्रवेश कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 59 नॉट आऊट, संदीप ने 23 नॉट आऊट तथा अभिषेख शर्मा को मैच आफ दा मैन चुना गया।

Advertisements

इसी तरह दूसरे सैमीफाईनल में मलिक स्पोट्र्स दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए। शुभम शर्मा ने 66 रन तथा कशिष 21 रन, मिनरबा चंडीगढ़ की ओर से गेंदबादी करते हुए अमित चौधरी ने 2 विवेट लिए। जतिंदर ने 2 विवेट लिए। मिनरबा चंडीगढ़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 16.2 ओवरों में 160 रन दो विकेटों के नुकसान पर जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया। जिसमें जतिंदर ने 67 रन, प्रशांत चौपड़ा 62 रन बनाए। मैच का उदघाटन सी.ई.ओ. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली दीपक शर्मा विशेष तौर पर किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई, डा. पंकज शिव भी मौजूद थे। कुलदीप धामी व दलजीत सिंह ने अम्पायर की भूमिका निभाई, जबकि अलंकार गौतम ने कोमैनटेटर की भूमिका बड़े ही रोचक ढंग से निभाई। अंत में परमजीत सिंह सचदेवा तथा डा. रवजोत की ओर से विजेता टीमों तथा प्रबंधकों को बधाई दी। इस मौके पर सतप्रीत साबी, दीपक ठाकुर, विनोद ठाकुर, अमनदीप शैला, धर्मवीर सिंह, कुलदीप धामी, हरजीत सिंह, दलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here