खुद को डेंगू से बचाना है, आस-पास स्वच्छ बनाना है: राजीव रोमी

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. जसवीर सिंह के निर्देशानुसार डा. एस.पी.सिंह सीनियर मैडीकल अधिकारी मुडला स्वास्थ्य केन्द्र मंड भंडेर की अगुवाई में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थय कर्मचारी राजीव रोमी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू बुखार एडीज़ आजिप्टी नाम के मादा मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर साफ ठहरे पानी में जैसे कि कूलर, टंकियों के पानी में पैदा होता है।

Advertisements

इसके लिए कूलरों के पानी को सप्ताह में एक बार जरूर बदलना चाहिए। छत पर लगी पानी की टंकी को ढक्कन को अच्छे से बंद करना चाहिए। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सप्ताह में शुक्रवार को ड्राई-डे के रूप में मनाएं तथा गमलों, ड्रम, टायरों आदि में पानी एकत्र न होने दें तथा उसे किसी खुली जगह पर या छत पर नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे शरीर को ढके हुए कपड़े पहनने चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बुखार होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी डिस्पैंसरी या अस्पताल में संपर्क करके जांच करवानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here