एनसीयूआई होशियारपुर द्वारा वर्मी कम्पोट खाद बनाने के ट्रेनिंग कैम्प का आजोयन 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से नैशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में एन.सी.यू.आई कोऑपरेटिव ऐजूकेशन फील्ड प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं। जिसका मुख्य उदेश्य सरकारी समितियों का आर्थिक तथा समाजिक विकास करना है। इसके साथ-साथ इस प्रोजेक्ट द्वारा गरीब महिलाओं के स्वः सहायता समूह बना कर उनको निशुल्क कौशल विकास  ट्रेनिंग दे कर लगातार रोजगार दिया जाता है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांव बसी गुलाम हुसैन में गुड वैल्यु किसान कल्ब के सदस्यों को वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अनिल कुमार लांबा, जिला प्रोजेक्ट अधिकारी एन.सी.यू.आई होशियारपुर ने कल्ब के सदस्यों को वर्मी कम्पोस्ट शेड बनाने तथा वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की सारी विधि से अवगत करवाया।

Advertisements

इस अवसर पर डा. सुखविंदर औलख, कृषि विज्ञान केन्द्र वाहोबाल जी ने अपने केन्द्र द्वारा लगाये जा रहे सैमीनार, ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा वोकेशनल प्रोग्रामों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रविंदर सिंह काहलों, हरदीप सिंह, सी.ई.ओ अमृत धारा, एफ.पी.ओ. भूंगा, तनवीर प्रुथी प्रधान तथा ओंकार त्रेहण उप-प्रधान नवकिरण वेलफेयर ऐसोसिएशन होशियारपुर, गुरिंदर सिंह बराड़ (एफ.जी.आई), अश्विनी कुमार (सी.ई.आई), मोहन लाल (प्रगतिशील किसान, ड्रैगन फ्रूट) तथा जोगिंदर सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here