पार्षद हरदीप की तरफ से 17 मई को किया जाएगा रक्तदान कैंप का आयोजन

चण्डीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस को देखते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और मौजूदा पार्षद हरदीप सिंह बुटरेला द्वारा गाँव बुटरेला में दिनांक 17 मई (रविवार) को सैक्टर 41 के कम्युनिटी सैंटर में प्रात:काल 9 बजे से खूनदान कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है।

Advertisements

बुटरेला, जोकि शिरोमणि अकाली दल की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष भी हैं, ने लोगों से अपील की कि वह इस खूनदान कैंप में बढ़-चढक़र भाग लें ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर उन्होंने अपने वार्ड में लोगों के लिए लंगर भी लगाया हुआ है। हरदीप सिंह बुटरेला ने कहा कि वह भविष्य में भी जरूरतमंदों की इसी तरह मदद करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से आम लोगों के हित में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन किया गया है। जिस कारण लोगों को आपसी दूरी बनाए रखनी चाहिए और अपने घरों के अंदर ही रहना चाहिए। उन्होंने अन्य समाज सेवी संस्थाओं को भी अपील की कि वह अपने-अपने इलाकों में जरूरतमंदों की सूखे राशन और लंगर के द्वारा सेवा करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here