दिव्यांगजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध: अपनीत रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने कहा कि दिव्यांगजनों को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन के इस प्रयास से न सिर्फ उनको फायदा पहुंचा है बल्कि सामाजिक कार्यो में उनकी सहभागिता भी बढ़ी है। वे आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की मेन एंट्री के साथ दिव्यांगजन के लिए बनाए गए रैंप के उद्घाटन के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रैंप का उद्घाटन एक दिव्यांगजन बच्चे के हाथों से करवाया। उन्होंने कहा कि इस रैंप को बनवाने का उद्देश्य है कि दिव्यांगजन सरकारी कार्यालयों में आसानी से पहुंच कर सके। उन्होंने कहा कि इनकी सुविधा के लिए यहां व्हील चेयर भी रखी गई है। जिलाधीश ने इस दौरान कहा कि जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में बने सेवा केंद में दिव्यांगजन व्यक्तियों की सुविधा के लिए अलग तौर पर काउंटर नंबर 1 स्थापित किया गया है, ताकि इनको सेवा केंद्र में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Advertisements

इसके अलावा दिव्यांगजन के लिए यू.डी.आई.डी की सुविधा संबंधी सिविल सर्जन होशियारपुर की ओर से 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक पूरा सप्ताह जिले के हर उप मंडल अस्पताल में कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में दिव्यांगजन व्यक्ति अपना विशेष पहचान पत्र अप्लाई कर सकते हैं, जो कि उनको सरकार की ओर से दी जाने वाले सुविधाओं के लिए लाभप्रद साबित होगा। इसके अलावा दिव्यांगजन के लिए विशेष अभियान के हर वीरवार दिव्यांगजन दा सत्कार के अंतर्गत 17 दिसंबर से माह के हर वीरवार दिव्यांगजन को डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, यू.डी.आई.डी कार्ड, पेंशन की सुविधा के साथ-साथ वोट बनवाने के लिए भी कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कैंप महीने हर पहले वीरवार सिविल अस्पताल गढ़शंकर, दूसरे वीरवार सिविल अस्पताल दसूहा, तीसरे वीरवार सिविल अस्पताल मुकेरियां व चौथे वीरवार सिविल अस्पताल होशियारपुर में लगाए जाएंगे, जिससे दिव्यांगजन को हर तरह की सुविधा इन कैंपों में मिल सकेगी।

अपनीत रियात ने बताया कि जिला ब्यूरो आफ रोजगार सृजन, कौशल विकास व ट्रेनिंग होशियारपुर के सहयोग से दिव्यांगजन के लिए मैगा जॉब मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद दिव्यांगजन अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि इन कैंपों के माध्यम से दिसंबर माह में 100 दिव्यांगजनों को रोजगार के मौके भी मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को सुविधा देने के लिए आने वाले समय में और भी प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपालवीर सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, आशादीप वैलफेयर सोसायटी व अन्य एन.जी.ओज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here