सरकारी कार्यालयों में जनता के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए: वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय सनातन धर्म महावीर दल के प्रदेश महासचिव और भाजपा नेता भारत भूषण वर्मा ने कहा कि आज सरकारों ने भले ही लॉकडाऊन में भारी राहत देकर सरकारी कार्यालय और दुकानों आदि को खोलने की इजाज़त दे दी है। लेकिन भयानक बीमारी कोरोना का अभी पूर्ण रूप से अंत नहीं हुआ है। इसका खतरा लोगों पर अभी भी मंडरा रहा है । उन्होंने कहा कि लोगों को घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए और कोरोना से बचने के लिए सेहत विभाग के निर्देशो का पालन करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहाकि इसके साथ ही केन्द्र और पंजाब सरकार के सभी कार्यालयों में आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि जब लोग किसी भी कार्यालय में अपने काम के लिए जाएंगे तो यह तय है कि वहां लोग कई चीजों को हाथ लगाएंगे। जिससे लोगों को संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा। इसलिए यह जरूरी है कि सभी कार्यालयों में हाथ धोने की और सैनिटाइजर की सुचारू व्यवस्था की जाये तांकि लोग सुरक्षित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here