रक्तदान के साथ अनेकों जाने बचाई जा सकती है : संत अजीत सिंह

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): विश्व फोटोग्राफर दिवस मौके होशियारपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा भाई कन्हैया जी चैरीटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप लगाया गया। संत अजीत सिंह मिठा टिवाणा व फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान बरजिंदरजीत सिंह की अगवाई में लगाए इस कैंप दौरान बड़ी संख्या में नौजवानों और एसोसिएशन के समूह पदाधिकारियों व मैंबरों द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके संत अजीत सिंह ने एसोसिएशन द्वारा लगाए कैंप की प्रशंसा करते कहा कि हमे रक्तदान करना चाहिए क्योंकि हमारे द्वारा दान किए गए खून के साथ अनेक जाने बचाई जा सकती है। इस मौके संबोधित करते एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान बरजिंदरजीत सिंह ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा हमेशा समाज भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है और आगे से भी एसोसिएशन द्वारा ऐसे नेक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

Advertisements

 विश्व फोटोग्राफर दिवस मौके फोटोग्राफर एसोसिएशन ने लगाया खूनदान कैंप

इस मौके संबोधन करते भाई कन्हैया जी चैरीटेबल ब्लक बैंक के प्रधान जसजीत सिंह पाहवा ने एसोसिएशन द्वारा लगाए रक्तदान कैंप की प्रशंसा करते एसोसिएशन के समूह पदाधिकारियों व मैंबरों को विश्व फोटोग्राफर दिवस की बधाई दी। इस मौके अन्य के इलावा लाल सिंह, विपन शर्मा, संजीव अरोड़ा, हरजाप सिंह, बलवीर सिंह, अनिल कुमार, गगनदीप, नरेश कुमार चाबा, जरनैल सिंह, अजयपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, विजय महिमी, रजिंदर कुमार, बसंत सिंह, मनजीत बल्लगण, दलवीर सिंह, गुलशन राय, सुरेश कुमार, जगजीत सिंह, हेमन कुमार, परमजीत, अमनदीप सिंह, कमल कुमार, रघवीर सिंह, भारत भूषण, मनदीप सिंह, भुपिंदर सिंह, किरपाल सिंह, राजवीर कुमार, विवेक कुमार, शशि भूषण, जसबीरत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here