जय मणिमहेश: 18वें वार्षिक लंगर लगाने हेतु संस्था सदस्य रवाना

jai-mani-mahesh-pilgrims-going-manimahesh-hoshiarpur-punjab-langer-sewa.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमणिमहेश सेवा संस्था नई आबादी होशियारपुर की तरफ से मणिमहेश में लगाए जाने वाले 18वें वार्षिक लंगर के लिए रसद एवं संस्था सदस्यों का जत्था रवाना हुआ। भोले बाबा के जयकारों के बीच जत्थे को विधायक अरुण डोगरा मिक्की ने विशेष तौर से उपस्थित होकर रवाना किया और यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधान दविंदर पाली, चेयरमैन ठेकेदार अनिल डोगरा एवं वाइस चेयरमैन मेयर शिव सूद ने भी विशेष तौर से पहुंच कर जत्थे को लंगर सेवा के रवाना होने पर बधाई दी।

Advertisements

इस अवसर पर अरुण डोगरा ने कहा कि संस्था का ये प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ की तरह ही मणिमहेश में भी लाखों भक्त शिव बाबा के दर्शनों को आते हैं तथा ऐसे में दूरदराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा करना बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में संतों की नगरी होशियारपुर के लोग कभी पीछे नहीं रहते। इस मौके पर श्याम नरुला चेयरमैन, राधेशाम भल्ला, संजीव, अजय नागी, गोगा अशोक, दीपक जोशी, मास्टर सुरिंदर, राजू खत्री, संजीव सैनी, रविंदर नीटा, अंकुर तुलसी, अनील बसी, कुलभूषण, विशाल सहजपाल यी.एस.ए. तथा आशुतोष प्रधान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here