जल्द शुरू होगा दाना मंडी के कायाकल्प का कार्य: विधायक अरोड़ा

MLA-arora-planted-tree-grain-market-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दाना मंडी को माडर्न मंडी के तौर पर विकसित करने के लिए द करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से दाना मंडी के कायाकल्प का कार्य जल्द प्रारंभ होगा। इसके तहत जहां मंडी में सडक़ों का निर्माण, फड़ व शैड की रिपेयर, इंटर लाकिंग टाइलें लगाना, गेटों के मरम्मत करना, पार्किंग की व्यवस्था सुचारु बनाई जाएगी वहीं 7 लाख 45 हजार रुपये से पब्लिक हैल्थ से जुड़े कार्य पीने के पानी व अन्य सुविधाओं के प्रबंध पर खर्च किए जाएंगे।

Advertisements

उक्त जानकारी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने दाना मंडी होशियारपुर का दौरा करने दौरान कही। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों, किसानों व मंडी में आने वाले कारोबारियों को कहा कि दाना मंडी को समस्या मुक्त बनाने के लिए जल्द ही कार्य शुरु हो जाएगा तथा अगर इसमें कोई कमी रहे तो उसे उनके ध्यान में लाया जाए। विधायक अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों एवं आढ़तियों की सुविधाओं को मुख्य रखते हुए मंडियों का जीर्णोद्वार करवाने जा रही है।

-सडक़ निर्माण, शैड रिपेयर, पार्किंग, फड़ रिपेयर, टाइलें लगाना तथा पीने के पानी व अन्य सुविधाओं के प्रबंध किए जाएंगे मुकम्मल-विधायक अरोड़ा ने किया दाना मंडी का दौरा, पौधारोपण भी किया-

विधायक अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में जनता से किया हर वायदा पूरा करने की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है ताकि प्रदेश का हर वर्ग खुशहाली का हकदार व भागीदार बन सके। उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि मंडी में करवाए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए व अपनी निगरानी में सारे कार्य करवाए जाएं। उन्होंने मंडी में सफाई तथा मंडी को हराभरा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने पर बल दिया।

इस मौके पर लाला हरि चंद, जनक राज, मनोज तनेजा, राजेश बबली, मिंटू ग्रोवर, कुलविंदर सचदेवा, राजू मलिक, पंडित ओंकारनाथ शर्मा, होशियारपुर वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान तरसेम मोदगिल, पार्षद कुलविंदर सिंह हुंदल, नंबरदार कर्मचंद, कुलदीप अरोड़ा, यूथ अध्यक्ष नवप्रीत सिंह रैहल,वार्ड अध्यक्ष सुखविंदरप सिंह, सुनीश जैन, वरिंदर बिंदू, आशीष गांधी, बलदेव सिंह, नरिंदर कुमार, संजीव मेहता व नील कमल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here