मिड-डे-मील वर्करों ने मानी मांगें लागू न करने संबंधी शिक्षा मंत्री को भेजा याद पत्र

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन पंजाब के आह्वान पर शिक्षा मंत्री द्वारा मानी मांगें लागू न कर वादाखिलाफी करने के खिलाफ मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की गढ़शंकर शाखा ने बीपीईओ गढ़शंकर-2 के माध्यम से शिक्षा मंत्री पंजाब को एक याद पत्र भेजा। इस संबंधी जानकारी देते जत्थेबंदी की गढ़शंकर अध्यक्ष सोमा रानी ने बताया कि लंबे संघर्ष पश्चात शिक्षा मंत्री पंजाब से 7 जनवरी 2020 को बैठक हुई थी। जिसमें शिक्षा मंत्री ने मिड-डे-मील वर्कर्स को मान भत्ता 1 अप्रैल 2020 से प्रति माह 3 हजार रुपए देने का वादा किया था। उन्होंने मंत्री पर वादा खिलाफी का दोष लगाते हुए कहा कि उन्हें अप्रैल माह का वेतन केवल 1700 रुपए ही मिला है।

Advertisements

याद पत्र में उन्होंने मिड-डे-मील वर्करों के कम से कम उजरत के घेरे में लाने, लगातार व पूरे साल का वेतन देने, हर वर्कर का 5 लाख का बीमा करने, वर्करों को सर्दियों व गर्मियों की वर्दी देने, महिला वर्करों को मैडीकल व प्रसूता छुट्टी देने, 15 बच्चों के पीछे एक मिड-डे-मील वर्कर की नियुक्ति करने की मांग करते मांगें न मानने पर तीखा संघर्ष करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर मनजीत कौर, रचना देवी, रेखा रानी, फैडरेशन नेता रामजीदास चौहान, शाम सुंदर, जीत सिंह बगवाईं, शिंगारा राम, बलवंत राम, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here