बहुरंग कला मंच होशियारपुर ने जल संरक्षण विषय पर नुक्कड़ नाटक ’पहिलां पानी जियो है’ किया पेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुरंग कला मंच होशियारपुर की तरफ से नेहरु युवा केन्द्र होशियारपुर के यूथ कोऑर्डीनेटर राकेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जल संरक्षण विषय पर नुक्कड़ नाटक ’पहिलां पानी जियो है’ अशोक पुरी के निर्देशन में सरकारी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पिपलांवाला तथा आई.टी. आई (लड़कियां) होशियारपुर में खेला गया। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिपलांवाला में नुक्कड़ नाटक की टीम का स्वागत करने के उपरांत प्रिंसीपल हरजिंदर कौर ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए कैबीनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के सहयोग से रेन वाटर हारवैसटिंग प्रोजैक्ट चल रहा है। नुक्कड़ नाटक ’पहिलां पानी जियो है’ में नाटककार ने सूत्रधार (सरपंच) तथा गांव के लोगों पहला आदमी (महेश कुमार), दूसरा आदमी (अश्वनी कुमार), तीसरा आदमी (अमृत लाल) तथा गायक कुलदीप माही की पेशकारी के साथ कहानी को कहने में सफल हुया है।

Advertisements

इस कार्यक्रम में ’जल संरक्षण’ मुहिम को चलाने के लिए बाहरवीं की छात्रा मुस्कान को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की योजना लैक्चरार गुरप्रताप सिंह तथा गणित मास्टर लखविंदर राम ने सफलतापूर्वक की। प्रिंसीपल हरपाल सिंह आई.टी.आई. (लड़कियां) के दिशा निर्देशों अनुसार सुप्रिडेंट सुखविंद्र पाल कौर ने यह नाटक आई.टी.आई. की छात्राओं के सन्मुख करवाया। कलाकारों ने नाटक द्वारा ’जल संरक्षण’ का संदेश देकर नाटककार अशोक पुरी के विचारों के साथ पूरा इंसाफ किया। इस कार्यक्रम में सीनीयर इंस्ट्रक्टर कांता देवी तथा हरविंदर कौर ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया। इसके पश्चात बहुरंग कला मंच होशियारपुर की टीम कहारपुर में नाटक करने के लिए चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here