28 मार्च से शुरू होगी घरेलू उड़ानें, स्पाइसजेट ने लिया फैसला

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। एयरलाइंस 66 नई घरेलू उड़ाने शुरू करने जा रहा है जिसके तहत नई फ्लाइट्स 28 मार्च 2021 दिन रविवार से शुरू होंगी। स्पाइसजेट का दावा है कि पुणे-दरभंगा, पुणे-ग्वालियर, पुणे-जबलपुर, पुणे-वाराणसी, कोलकाता-दरभंगा और नासिक-कोलकाता के बीच डायरेक्टर फ्लाइट्स शुरू करने वाली पहली कंपनी है।

Advertisements

स्पाइसजेट के मुताबिक छोटे शहरों से बढ़ती यात्रा की मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर और नासिक को कुछ प्रमुख मेट्रो सिटी से जोडऩे के लिए फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है। दुर्गापुर अब पुणे से और स्पाइसजेट फ्लाइट्स द्वारा झारसुगुड़ा अब चेन्नई और दिल्ली से कनेक्ट होगा। वहीं, स्पाइसजेट ने दरभंगा से हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। जानकारी मुताबिक 28 मार्च से स्पाइसजेट के विमान उड़ान भरेंगे और इसके अलावा जैसलमेर से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट्स शुरू होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here