वातावरण एवं मानव जाति की शुद्धि और समृद्धि के लिए यज्ञ ही सबसे उत्तम माध्यम: आचार्य राजेन्द्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में आयोजित श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति डाली गई। इस मौके पर आचार्य राजेन्द्र प्रसाद की अगुवाई में वेद पाठियों ने पूर्ण विधि विधान के साथ यज्ञ संपूर्ण करवाया। इस दौरान नील शर्मा एवं नीना शर्मा ने मुख्य यजमान के तौर पर पूजन किया और सबके मंगल की कामना की। इस अवसर पर सभी को यज्ञ के संपूर्ण होने की बधाई देते हुए आचार्य राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि वे लोग धन्य होते हैं जो अपनी मूल सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े होते हैं तथा उसका अनुसरन करते हैं।

Advertisements

यज्ञ हमारी पुरातन परंपरा है और इसका अनुसरन करना आज बहुत ही आवश्यक हो चुका है। क्योंकि, जिस प्रकार से हम प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, उसकी शुद्धि एवं समृद्धि के लिए यज्ञ ही एकमात्र माध्यम है कि हम वातावरण को सजीव रखने में योगदान डाल सकें। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधक कमेटी का आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को बदाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति डाली।

इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश अग्रवाल, महासचिव तरसेम मोदगिल, सुभाष अग्रवाल, विकास सिंगला, संजीव अरोड़ा, रमेश गंभीर, विकास सिंगला, निखिल सिंगला, दविंदर वालिया गुरुजी, राजीव शर्मा, राजेन्द्र मोदगिल, ओंकार त्रेहन, शोभन सिंह, अशोक कुमार, विशाल वालिया, पिंका अग्रवाल, विकास, शुभम सिंगला सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here