पंजाब सरकार की तरफ से नीले कार्ड काटे जाने का विपुल वालिया ने जताया विरोध

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया को-इंचार्ज जिला होशियारपुर विपुल वालिया ने पंजाब सरकार द्वारा नीले कार्ड काटे जाने का विरोध करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है । उन्होंने कहा कि इस नीले कार्ड के माध्यम से ही पंजाब और केंद्र की योजनाओं का व्यक्ति द्वारा लाभ उठाया जाता रहा है । इस कार्ड के काटे जाने से ज़रूरतमंद लोगों को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।

Advertisements

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की वह दुबारा इस नीला कार्ड बनाने की परिक्रिया को शुरू करे ताकि ज़रूरतमंद लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की स्कीमों को लाभ प्राप्त हो सके। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण जो लॉक डाउन के दिनो में जो आम जनता को अवश्यक वस्तुओं के अभाव से झूझना पड़ा है उन में से एक नीला कार्ड का ना होना है। अगर पंजाब सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया तो आने वाले समय में इन योजनाओं से वंचित लोग उपयुक्त समय पर उपयुक्त जवाब देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here