बाबा रामजी दास की याद में लगाया रक्तदान कैंप, 50 यूनिट रक्त एकत्र

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। बाबा रंगीराम चेरिटेबल अस्पताल जाजा में बाबा रामजी दास जी की याद में पहला एक दिवसीय रक्तदान कैंप लगाया गया। जरनैल सिंह सन्नी की देखरेख में साईं ब्लड सेवा सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस कैंप का उदघाटन गद्दी नशीन डेरा रंगीराम जी बाबा हरदीप सिंह, नगर कौंसल टांडा के प्रधान हरिकृष्ण सैनी तथा पार्षद जगजीवन जग्गी ने संयुक्त रूप से किया।

Advertisements

इस मौके वीटीओ डा.जगदेव सिंह गरेवाल, जरनैल सिंह, सरबजीत सिंह, राज, सोनी की टीम ने सेवाएं दीं। कैंप दौरान 50 डोनर ने रक्तदान किया। इस मौके पर खूनदान करने वालों को सम्मानित करते हुए प्रधान सैनी तथा पार्षद जग्गी ने ब्लड बैंक के माध्यम से ज़रूरतमंद मरीज़ों की सहायता का मिशन चला रही संत रंगीराम अस्पताल की समूह टीम की सराहना करते हुए कहा कि खूनदान महादान है जिसके साथ किसी ज़रूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं को इस सेवा मिशन के साथ जुडऩे की प्रेरणा दी। इस मौके सौरव, वरिंदर पंडित सरबजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, गिन्नी अरोड़ा, वरिंदर परमिंदरपाल सिंह सोनी सुमित, प्रिंस, करन अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here