एक और बुरी खबर: मां की ममता से महरुम हो गए मासूम

रिपोर्ट: रमन शर्मा
होशियारपुर/तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ जहां कैंब्रिज स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच्चों की मौत का समाचार फैलने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी वहीं अभिभावकों पर भी यह हादसा कहर बनकर टूटा। कहा जाए तो यह हादसा तीन नहीं बल्कि चार घरों की बर्बादी का कारण बना। जानकारी अनुसार हाजीपुर के समीपवर्ती गांव खटीकड़ के प्रदीप कुमार के बेटा-बेटी भी जेम्स कैंब्रिज दसूहा में पढ़ते हैं। आज जह हादसा हुआ तो उसकी खबर जब प्रदीप के घर पर पहुंची तो उसकी पत्नी पूजा अचेट होकर गिर गई। उन्हें लगा कि जिस बस में उनके बच्चे गए हैं उस बस का एक्सिडैंट हो गया है। परन्तु उनके बच्चे दूसरी बस में थे और सुरक्षित थे। पूजा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक ओर जहां अभिभावक अपने घर के चिरागों को खो बैठे वहीं बच्चे अपनी मां की ममता से महरुम हो गए। इस हादसे ने इस घटना के बाद लोगों का दर्द और बढ़ा दिया है।

Advertisements


आज था पूजा का जन्मदिन

हादसे की बात सुनकर अचेत होकर गिरने वाली पूजा और बाद में मौत की गोद में सोने वाली पूजा का आज जन्मदिन भी था। उसके पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि सुबह से ही पूजा के जन्मदिन को लेकर घर में खुशी का माहौल था और बच्चे शाम होने के इंतजार में थे कि कब शाम हो और सभी उसके जन्मदिन पर केक काटकर अपनी खुशी दोगुनी करें। परन्तु कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि उनकी तो जैसे दुनिया ही उजड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here