कर्मियों की सहूलयतें बंद करने की बजाए खजाने को सेध लगा रहे माफिया को रोके सरकार: तीक्षण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के टेलीफोन बिलों में कटौती करके मौजूदा कैप्टन सरकार दिशाहीन तथा सही फैसले लेने में असफल है। उक्त विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता तीक्षण सूद ने एक प्रैस विज्ञप्ति में करते हुए कहा कि करोना महामारी से हर वर्ग दु:खी है तथा पंजाब सरकार से भारी राहत की आस लगाए बैठा है। परंतु पंजाब सरकार न केवल प्रतिदिन नए टैक्सों से लोगों को लाद रही है, बल्कि उनमें मिलने वाली छोटी सहुलतों पर कैंची चला रही है। कांग्रेसी नेताओं व अफसरशाही की ड्रग्स, रेत व शराब माफिया के साथ मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है।

Advertisements

श्री सूद ने कहा कि अकेले एक्साइज में ही 5200 करोड़ की चपत लग चुकी है। रेत की ट्राली पिछले सरकार में 1400-1500 में थी अब 3500 से ऊपर बेच कर खनन माफिया अपने हाथ रंग रहा है। नकली बीज बेच सरकार के सरंक्षण में माफिया ने करोड़ो रुपए कमाए है। नशा माफिया भी पूरी तरह सरकार पर हावी है। अगर सरकार इन सभी पर रोक लगा दे तो पंजाब का खजाना कुछ समय में ही भर सकता है, परंतु इन सभी माफिया में सरकारी पार्टी के लोगों की मिलीभगत के कारण गाज़ छोटे-छोटे मुलाजिमों पर गिरती है। टैलीफोन बिलों में कटौती करने का कर्मचारियों के काम में कमी आएगी इस नादिरशाही फैसले को तुरंत वापिस लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here