10 अप्रैल को किया जाएगा पंजाब कराटे प्रतियोगिता के लिए होशियारपुर टीम का चयन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब कराटे एसोसिएशन द्वारा जिला कराटे एसोसिएशन जालंधर के सहयोग से पंजाब कराटे प्रतियोगिता 2017 का आयोजन 15-16 अप्रैल को लायलपुर खालसा कालेज फार वुमैन जालंधर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिला होशियारपुर की कराटे टीम का चयन 10 अप्रैल को सांय 4 से 6 बजे तक जगमोहनस इंस्टीच्यूट आफ ट्रैडीशनल कराटे के डोजो में किया जाएगा। जिला कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन डा. मुहम्मद जमील बाली और महासचिव शिहान जगमोहन विज के अनुसार इन चयन मुकाबलों में केवल कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त किसी भी स्टाइल के कराटेकाज भाग ले सकते है। उपरोक्त प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में दो दिन का विशेष प्रशिषण देने पंजाब शोतोकान के सैनसाई गुरवंत सिंह और सैनसाई सोनिया भारद्वाज को आमंत्रित किया गया। शिविर में भाग लेने वाले कराटेकाज निखिल ठाकुर, माधव शर्मा, कमलजीत कौर, विकास चोपल, पियुश गुप्ता, एक राज सिंह, राजवीर सिंह, ओम सिली, प्रणव अग्रवाल, रोहिणी, पूनीत बख्शी, रजत कुमार, तीक्षा सूद, आरती कुमारी, आदित्य बख्शी, ईशान शर्मा, आशीष ठाकुर, करण ठाकुर, भावेश अग्रवाल, शोर्य सुमन जैन, अभिषेक ठाकुर, प्रिंस मेहमी, बौबी शर्मा, सैमपाई जसवीर कुमार और दलवीर सिंह गुदरा को डा. जमील बाली ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवीर सिंह लाली हारटा के अनुसार इन चयन मुकाबलों के लिए संयोजक ठाकुर रणजीत सिंह के नेतृत्व में अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सैमपाई गौरव वालिया, सैमपाई शिव ओम, सैमपाई अनिल डोगरा, सैमपाई जसवीर कुमार, सैमपाई दलवीर सिंह और प्रिंस मेहमी की सदस्यता वाली चयन समिति का गठन किया गया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here